In the 14th over of the English innings, Jonny Bairstow smashed a shot towards Suryakumar Yadav and the latter failed to catch the ball on the boundary ropes. After his drop, Indian skipper Virat Kohli did not look very pleased with the effort. However, on the 5th ball of the same over, Suryakumar caught Bairstow in a second attempt and Virat congratulated the young man this time.
जब कोई खिलाड़ी अपने देश के लिए पहला मैच खेलता है. तो वो हर चीज यादगार बनाना चाहता है. और उन्हें हमेशा याद रहता है. चाहे वो पहली गेंद हो. पहला रन हो या फिर पहला विकेट हो. या फिर पहला कैच हो. हर चीज यादगार बन जाता है. जिसे वो भुलाना नहीं चाहता. इंग्लैंड के खिलाफ दो खिलाड़ियों को डेब्यू करने का मौका मिला. पहला इशान किशन और दूसरा सूर्यकुमार यादव. सूर्यकुमार यादव ने इस मुकाबले में पहले फील्डिंग करते हुए अपने करियर का पहला कैच लपका. और ये कैच नाटकीय तरीके से उन्होंने लिया. मतलब कि हाथ से छूट ही गया था. पर दूसरी कोशिश में उन्होंने किसी तरह लपककर भारत को सफलता दिलाई. और पहला कैच लपकने का तजुर्बा भी लिया.
#SuryakumarYadav #IshanKishan #TeamIndia